राजस्थान के झालावाड़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने जिलें में सख्त लॉकडाउन लागू कर रखा है. पुलिस प्रतिदिन बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है रही है. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को खिलाफ लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है. जिसके बाद भी कई लोग है जो बिना काम के बाजारों में घूम फिर रहे रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनोखा अंदाज निकाला है. ऐसे वीडियोज और तस्वीरे सामने आई हैं जिनमें पुलिस सड़क पर बेवजह घूमने वालों से ‘नागिन डांस’ कराती नजर आ रही है.