राष्ट्रीय

बिहार में एनडीआरफ ने १०२ गर्भवती महिलाओ को बचाया

पटना। जन केसरी
बिहार में इस दौरान एनडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर काम कर रहे हैं। अपनी जान का बिना परवाह किए जवान दूसरों की जान बचाने की हर प्रयास कर रहे हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित बचाने के साथ ही 102 गर्भवती महिलाओं को नाव की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया है। जबकि नाव पर तीन बच्चों का जन्म भी हुआ।

एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि पहले बच्चे का जन्म 16 अगस्त को मधुबनी में, दूसरे का 18 अगस्त को गोपालगंज में और तीसरे का 23 अगस्त को मोतिहारी में नाव पर जन्म हुआ। कमांडेंट ने कहा कि 12 अगस्त से बाढ़ के शुरूआत से ही एनडीआरएफ की 28 टीम ने करीब 48,486 लोग एवं 292 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने नदी एंबुलेंस के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सहायता की। लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के साथ-साथ हर संभव सहायता की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button