राष्ट्रीय
रक्षामंत्री अवार्ड से सम्मानित हुआ दून का ब्लूमिंग बड्स स्कूल
देहरादून। जन केसरी, न्यूज़ पोर्टल।
कैंट बोर्ड गढ़ी द्वारा संचालित ब्लूमिंग बड्स स्कूल को रक्षामंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 62 कैंटोमेन स्कूलों में से इस स्कूल को प्रथम स्थान मिला है। इस स्कूल को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
शनिवार को रक्षा संपदा भवन दिल्ली में रक्षामंत्री अवार्ड फॉर एक्सिलेंस-2018 प्रजन्टेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां कैंटोमेन ब्लूमिंग बड्स स्कूल को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सम्मानित किया। यह सम्मान कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन, स्कूल के प्रिंसिपल बसंत उपाध्याय ने ग्रहण किया। वहीं कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा कि वे व उनके स्टाफ इस अवार्ड से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कैंट बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाये जाये। इस अवसर पर रक्षा संपदा महानिदेशालय दीपा बाजवा, पीडीडीआई राजेश्वरन, कैंट कार्यालय से अमित कुमार सहित 150 से ज्यादा स्टाफ मौजूद रहे।