सीबीआई ने कैंट बोर्ड के एक सभासद को किया गिरफ्तार

देहरादून। जन केसरी
कैंट बोर्ड गढ़ी के एक सभासद को सीबीआई की टीम ने आज तड़के गिरफ्तार किया। सीबीआई की टीम ने सभासद को उसी के घर से बुधवार तड़क उठाया। आरोप है कि सभासद ने कैंट बोर्ड से नक्शे पास करवाने के एवज में एक व्यक्ति से पैसे लिया था। साक्ष्य मिलने के पास टीम ने कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर क्षेत्र के एक सभासद ने एक व्यक्ति से दुकान के नक्शे पास करवाने के एवज में उससे मोटी रकम मांगी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने सीबीआई टीम से कर दी। आरोप है कि सभासद ने कैंट बोर्ड के एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे रहा था। इधर शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने सभासद और कैंट बोर्ड कर्मचारी पर पैनी नजर रखी हुई थी। मंगलवार टीम को सूचना मिली कि शिकायतकर्ता ने सभासद को पैसे दे दिए हैं। इसमें से कुछ रकम कैंट कर्मचारी लेकर आ रहा है। इस आधार पर टीम ने कैंट कर्मचारी को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तारकर लिया और देर शाम से सख्ती से पूतछताछ करने के बाद छोड़ दिया। सू़त्रों के अनुसार सीबीआई टीम ने बुधवार तड़के सभासद को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सीबीआई के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, इस घटना के बाद कैंट कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।