फेस्टिवल सीजन में लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये 4 बातें
फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन में लोग नया सामान, गाड़ी और घर खरीदना शुभ मानते हैं। कई बार इन सबके लिए लोग लोन लेते हैं। अगर आप भी इस दौरान लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको नीचे लिखी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बहुत ज्यादा लोन ना लें
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा उधार ना लें। कई बार लोन पर कई आकर्षक ऑफर पेश किए जाते हैं। इनके लालच में ना आएं। जरूरत के मुताबिक ही लोन लें और इस बात का ध्यान रखें कि आप यह लोन समय पर चुकता कर पाएंगे। लोन एप्लिकेशन जमा करने से पहले इस बारे में ध्यान से जांच-परख कर लें।
अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी चेक कर लें
हमारे क्रेडिट स्कोर को देखकर लोन दिया जाता है। कई लोग लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी नहीं देखते और बड़े लोन के लिए आवेदन कर देते हैं। इससे लोन एप्लिकेशन के रिजेक्ट होने की संभावना बनी रहती है। इससे बचने के लिए अपनी एलिजिबिलीटी चेक कर लें। यह काम आप घर बैठे-बैठे इंटरनेट पर आसानी से कर सकते है।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो को 40-50 फीसद के बीच रखें
फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग के लिए कैश ट्रांजेक्शन की जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे आपको कई डिस्काउंट तो मिलेंगे ही साथ ही क्रेडिट स्कोर भी बेहतर होता है। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो को 40-50 फीसद तक रखें। अगर आप इसे लिमिट को पार करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर कम किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि आप इस लिमिट को पार कर सकते हैं तो संबंधित बैंक से अपने कार्ड की लिमिट ज्यादा करवा लें।
लोन लेने से पहले लेंडर्स की तुलना कर लें
लोन लेने से पहले सभी लेंडर्स की तुलना कर लें। जिस जगह से आपको कम ब्याज दरों पर लोन मिल रहा हो वहीं लोन के लिए अप्लाई करें। ब्याज दरों के साथ-साथ लोन टेन्योर, प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट पेनल्टी आदि बातों के आधार पर भी तुलना कर लें।