बिहार

OLX पर सेकेंड हैंड फोन की बिक्री में इजाफा, शाओमी और आईफोन को पछाड़ सैमसंग रहा नंबर वन

ऑनलाइन सेकेंड हैंड स्मार्टफोन्स की बिक्री में सैमसंग, शाओमी और ऐप्पल जैसे लोकप्रिय ब्रैंड्स पहले स्थान पर रहे। यह आंकड़ें ऑनलाइन सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद-बिक्री से जुड़े प्लेटफॉर्म OLX ने जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, शाओमी के स्मार्टफोन्स खरीदने और बेचने वालों की संख्या पिछले एक साल में बढ़ी है। पिछली तिमाही में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की तादाद में 40 फीसद का इजाफा हुआ है। OLX पर 35 लाख फोन दर्ज किए गए जो पिछले साल की समान अवधि अप्रैल-जून 2017 में दर्ज 25 लाख के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा हैं।

सैमसंग रहा नंबर वन:

सैमसंग की बाजार में हिस्सेदारी 20 फीसद रही। ऐसे में यह पहले स्थान पर रहा। वहीं, शाओमी की बाजार हिस्सेदारी 12.8 फीसद से बढ़ाकर 17.6 फीसदा हो गई है। यह दूसरे स्थान पर रहा। अगर ऐप्पल की बात करें तो यह 13.2 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा वीवो और ओप्पो क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। वीवो की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसद और ओप्पो की बाजार हिस्सेदारी 6.5 फीसद रही। आपको बता दें कि OLX पर जुलाई 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन्स iPhone-6, Samsung Galaxy J-7, Mi A-1, Vivo V-7 और Oppo F-1 S थे।

OLX ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कोई भी यूजर कभी भी यहां लिस्टेड 41000 iPhone 6, 10000 Samsung J7 प्राइम, 8700 Xiaomi Mi A1, 7100 Vivo V7 और 4000 Oppo F-1 S को देख सकता है। यही नहीं, आपको बता दें कि OLX पर सेकेंड हैंड स्मार्टफोन्स की बिक्री के की कीमत में भी बदलाव आया है। इन स्मार्टफोन्स का औसत बिक्री मूल्य एक साल में 9,000 रुपये से बढ़कर 11,000 रुपये हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button