धड़क’ की रिलीज से पहले जानें फिल्म की कहानी से लेकर बजट तक की पूरी Details
नई दिल्ली: शुक्रवार को सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्ट की फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने वाली है. 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म सैराट जब सुपरहिट हुई तो जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म में लीड रोल के लिए श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को चुना. इसी फिल्म से जाह्नवी डेब्यू कर रही हैं. किसी भी एक्टर के लिए एक्टिंग में कदम रखने के इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता कि उसे सीध धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म मिले. जाह्नवी के बाद इस फिल्म मे उनके अपोजिट रोल के लिए ईशान खट्टर को चुना गया. ईशान की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म हैं. ईशान इससे पहले फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में नज़र आ चुके हैं. इस फिल्म के लिए काफी दिनों तक इन दोनों सितारों ने ऑडिशन दिया है. जाह्वनी ने बताया था कि उन्हें इसके लिए काफी समय धर्मा प्रोडक्शन में बिताना पड़ा. वहीं ईशान खट्टर का ऑडिशन इस फिल्म के लिए इंस्टाग्राम की वीडियो के जरिए हुआ.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मराठी में 4 करोड़ के कम बजट में बनी फिल्म सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर 122 करोड़ की कमाई की थी. पूरे देश में फिल्म के विषय पर खूब बहस हुई थी. इसमें आकाश तोसार और रिंकु राजगुरु मुख्य भूमिका में थे. अब उम्मीद की जा रही है कि धड़क तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी.
आपको बताते हैं कि इस फिल्म के बजट से लेकर कास्ट और क्रू तक की पूरी डिटेल्स-
स्टारकास्ट- ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, आशुतोष राणा, आदित्य कुमार,
डायरेक्टर- शशांक खेतान
राइटर- शशांक खेतान, नागराज मंजुले (ओरिजिनल स्टोरी)
जेनर- रोमांटिक ड्रामा
बजट- 25 करोड़ (कॉस्ट+पब्लिसिटी)
भाषा- हिंदी
प्रोड्यूसर- करन जौहर, हिरु यश जौहर और अपूर्वा मेहता
प्रोडक्शन कंपनी- धर्मा प्रोडक्शन
एडिंटिंग- Monisha R. Baldawa
रनिंग टाइम- 137 मिनट
सिनेमैटोग्राफी- विष्णु राव
कहानी
हमारे समाज में जाति को लेकर कितना भेदभाव है यही इस फिल्म में लव स्टोरी के जरिए दिखाया जाएगा. जिस फिल्म सैराट की ये फिल्म रीमेक है उसमें दिखाया गया था कि एक ऊंची जाति की लड़की को छोटी जाति के लड़के से प्यार हो जाता है जो किसी को भी स्वीकार नहीं. दोनों भागकर शादी कर लेते हैं लेकिन उसके बाद उनकी ज़िंदगी कैसे बदल जाती है और फिर उन्हें अपनी जान भी गवानी पड़ती है. इसी कहानी को अब करन जौहर ने अपने अंदाज में धड़क में दिखाया है. इसमें जाह्नवी कपूर पार्थवी का रोल निभा रही हैं वहीं ईशान खट्टर इसमें मधुकर की भूमिका में हैं.
ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
म्यूजिक
धड़क को म्यूजिक दिया है अतुल और अजय ने. सैराट में भी इन्हीं दोनों का म्यूजिक था जो हिट हुआ था. मराठी वर्जन में भी इनका ही म्यूजिक था. मराठी गाने के बोल भी अजय और अतुल ने ही लिखे थे लेकिन हिंदी में इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.