खड़गे का भाजपा पर हमला, बोले- मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पीछे कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस ने अब नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का श्रेय खुद को देना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकाकार्जुन खड़गे का कहना है कि कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सका ये कांग्रेस पार्टी की देन है। ऐसे में ‘चायवाला’ का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस मामलों के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा, ‘एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र को संरक्षित रखा। प्रधानमंत्री हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया? देश में उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका, क्योंकि हमने लोकतंत्र में सभी को एक समान अधिकार दिए।’
भाजपा आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है। कांग्रेस का बचाव करते हुए खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी आपातकाल की बात करते हैं, जो 43 पहले हुआ। लेकिन पिछले चार साल के अघोषित आपातकाल का क्या? किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि योजनाएं फेल हो रही हैं और व्यापार में लगातार गिरावट हो रही है।’
बता दें कि कांग्रेस के कई नेता ‘आपातकाल’ को एक बड़ी भूल मान चुके हैं। रणदीप सुरजेवाल ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि भाजपा बार-बार इस मुद्दे को उठा रही है, जबकि कांग्रेसी नेताओं ने उस दौरान हुई ज्यादतियों पर कई बार खेद व्यक्ति किया है।