उत्तराखण्ड
जंगल में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाया
अल्मोड़ा : सोमेश्वर क्षेत्र के पैखाम के जंगल में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। इनमें प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व ही दोनों ने चुपके से मंदिर में प्रेम विवाह किया था।
सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजेंद्र साह ने बताया बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे फोन पर जानकारी मिली पैखाम के पास जंगल मे युवक ओर युवती जहर खाकर बेहोश पड़े हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुची और तब तक कमला आर्या (23 वर्ष) पुत्री मोहन राम ग्राम विरलवा अधुरिया निवासी की मौत हो चुकी थी। वहीं, ज्यूला ग्वालाकोट के निवासी हरीश चन्द्र आर्य (26 वर्ष) पुत्र ठाकुरराम बेहोश मिला।
पुलिस 108 वाहन से दोनों को सोमेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया और युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका मिनी आंगनबाडी ग्राम पंचायत अधुरिया में कार्य करती थी। कुछ माह पूर्व ही दोनो ने अल्मोड़ा के चितई मंदिर में चुपके से विवाह भी कर लिया था। लेकिन, इसका दोनों के घरों में विरोध हो रहा था।
युवक हरीश चंद्र शादीशुदा है। उसका विवाह पूर्व मे फल्याटी की एकता आर्या के साथ हुआ। उसका एक पुत्र भी है। पति-पत्नी में विवाद रहने पर उसकी पत्नी फरीदाबाद में पिता के घर बेटे के साथ रह रही है। साथ ही दोनों की पुलिस में काउंसलिंग भी चल रही है।