12 सितंबर को स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 95 तम प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा
रायपुर :: रायपुर के बोरियाकला में स्थित जगद्गुरु शंकाराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर में ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकाराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के 95 वें प्राकट्य उत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसकी जानकारी प्रकांड विद्धवान व ज्योतिषविद ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने दी। आगे उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को पूज्य महाराजश्री के प्राकट्य उत्सव पर सुबह से ही आश्रम में विविध पूजन एवं कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। 12 सितंबर को सुबह गणेश स्तुति, चंडी पाठ, ललिता सहस्त्रनाम से भगवती का अर्चन तथा उपस्थित विध्वत जनों द्वारा शंकाराचार्य महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। तत्पश्चात भंडारे में प्रसाद वितरित कर जरूरतमंद लोगों एवं वृद्धाश्रम व अनाथालय में वस्त्र, फल इत्यादि बांटे जाएंगे। रायपुर शंकाराचार्य आश्रम के प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वे 12 सितंबर को अवश्य पूज्य गुरुदेव के प्राकट्य उत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित होंवे। ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने बताया कि पूज्य महाराजश्री का चातुर्मास्य श्रीधाम वृंदावन में चल रहा है जहाँ बहुत ही बड़े पैमाने पर उनके शिष्य एवं भक्त फोगला आश्रम में उनका प्राकट्य उत्सव मनाएंगे जहां 30 से 40 हजार लोगों के आने का अनुमान है जिसमे दिग्गज नेता गण, समाज सेवी व आदि सन्त, महात्मा की उपस्थिति रहेगी।