राष्ट्रीय
महाराणा प्रताप की जयंती पूर्व संध्या पर 479 दीप किए जाएंगे प्रज्वलित
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 479वी जयंती की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप विचार मंच की ओर से महाराणा प्रताप पार्क आईएसबीटी में 479 दीपक देशी घी के प्रज्वलित किए जाएंगे। इसके अगले दिन नौ मई को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।सोमवार को प्रेस क्लब में महाराणा प्रताप विचार की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा। जहाँ मंच का अध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे आईसबीटी स्थित पार्क में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जबकि बुधवार की महाराणा प्रताप जयंती के दिन सुबह दस बजे एक सभा का आयोजन किया जाएगा।
महाराणा प्रताप की 479वी जयंती
जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यअतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री एवमं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, विधायक विनोद चमोली को आमंत्रित किया गया है। चौहान ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री से महाराणा प्रताप जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की मांग की। सरकारी, गैर सरकारी स्कूल कॉलेज, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर इनके इतिहास की जानकारी देने की मांग की। इस अवसर पर योगेंद्र पुंडीर, आदित्य चौहान, पवन कुमार, सचिन चौहान, विजय जोशी, अवधेश चौहान आदि मौजूद रहे।