मनोरंजन

जब साड़ी छोड़ श्वेता तिवारी ने पहनी बिकिनी, वायरल हुयी नहाते हुए तस्वीरें

नई दिल्ली। प्रतापगढ़ की एक आम सी लड़की एक दिन इतनी बड़ी स्टार बन जाएगी ये किसने सोचा था? लेकिन स्टारडम और फेम अपने साथ बहुत सारी मुश्किलें भी लेकर आते हैं। श्वेता तिवारी स्टार तो बन गईं लेकिन विवादों ने उनका पीछा कभी नहीं छोड़ा। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर श्वेता तिवारी लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। श्वेता तिवारी आज (4 अक्टूबर) को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

जब जंगल में बिकिनी पहनकर नहाईं श्वेता

श्वेता तिवारी ने उस वक्त अपने सभी फैंस को शॉक दे दिया था जब एक टीवी शो में वह साड़ी छोड़कर बिकिनी पहने नजर आईं। श्वेता तब तक टीवी शोज में संस्कारी बहू वाले किरदार निभा रही थीं और फिर जब अचानक फैंस ने उन्हें इस अंदाज में देखा तो शॉक्ड हो गए। सोनी पर आए टीवी शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ में एक्ट्रेस खुले में बिकिनी पहनकर नहाते हुए नजर आई थीं। ये क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।

विवादों से पुराना है श्वेता का नाता
श्वेता तिवारी का विवादों से पुराना नाता रहा है। पहले राजा चौधरी और फिर अभिनव कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधीं श्वेता तिवारी की जिंदगी में कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता है जिसके चलते वह खबरों में बनी रहती हैं। श्वेता तिवारी यूं तो अपनी भाषा पर संयम रखने के लिए जानी जाती हैं लेकिन एक मीडिया इवेंट में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था कि जमकर बवाल हुआ।

कहां से शुरू हुआ ये पूरा मामला?
बात एक ओटीटी प्रोजेक्ट के प्रमोशन इवेंट की है जिसमें श्वेता तिवारी भी मौजूद थीं। सीरीज में श्वेता तिवारी के साथ Rohit Roy, Sourabh Raaj Jain और Digangana Suryavanshi ने भी काम किया था और ये तीनों उस वक्त प्रमोशन इवेंट में श्वेता तिवारी के साथ ही मौजूद थे। भगवान कृष्ण का किरदार निभा चुके सौरभ राज (Sourabh Raaj) को लेकर जब हंसी मजाक चल रहा था तो श्वेता ने एक विवादित बयान दिया।

मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं
श्वेता तिवारी ने सौरभ राज द्वारा निभाए गए कृष्ण के किरदार को अपनी वेब सीरीज वाले उनके रोल से जोड़ते हुए कहा- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। श्वेता के इस बयान पर खूब हल्ला हुआ। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी निंदा की और कहा कि भोपाल पुलिस कमिश्नर को इस बारे में एक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है जिसके बाद इस पर एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button