कैंट बोर्ड: कोविड अस्पताल का सीएम ने किया लोकार्पण

देहरादून। जन केसरी
कैंट बोर्ड देहरादून का 150 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका लोकार्पण किया। अस्पताल में सामान्य बेड के साथ ही ऑक्सीजन व आइसीयू बेड की व्यवस्था की गई है। कोरोना के मामले कम होने की वजह से अभी यहां पर सामान्य मरीजों का उपचार होगा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दुसरी लहर लगभग समाप्त होने के कगार पर है। लेकिन कोरोना ने काफी कुछ सीखा दिया है। तीसरी लहर के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि तीसरी लहर में इस अस्पताल से हमें बहुत मदद मिलेगी। प्रयास रहेगा कि यहां निशुल्क चिकित्सा सेवा मिले। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनका प्रयास था कि इस क्षेत्र के लोगों का उपचार नजदीक में बेहतर तरीके से मिले। ये सफल हुआ। अब कैंट अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार मिलेगा। सभी ने इस सराहनीय कार्य के लिए कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन को बधाई दी।
यह रहे उपस्थित
लोकार्पण कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी,कैंट विधायक हरबंस कपूर, बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडियर एसएन सिंह, कैंट बोर्ड सीईओ तनु जैन, निवर्तमान उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सौंधी, सभासद कमलराज, जिनेंद्र तनेजा, विनोद पंवार, मेघा, मीनू, मधु खत्री, विष्णु प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा, देवेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का मजकिया अंदाज
मुख्यमंत्री अपने भाषण के दौरान बीच बीच में मजकिया अंदाज में बोलते हुए दिखे। टिहरी सांसद ने कहा कि मैं पहली बार मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा कर रही हूं। ये मेरा सौभाग्य है। इसपर सीएम ने कहा कि ये सौभाग्य आपका नहीं हमारा है। आज मुख्यमंत्री है कल नहीं रहेंगे। लेकिन आप तो हमेशा राजा रानी है। वहीं, गणेश जोशी ने कहा कि सिटी स्कैन की व्यवस्था भी यहां होनी चाहिए। इसपर सीएम ने कहा कि आप कितना भी साधन जुटा लो। लेकिन दिक्कत टेक्नीशियन और डॉक्टर की होगी। क्योंकि इनदोनों की उपलब्धता बहुत कम है। जोशी ने कहा कि आप दे दो हम जुगाड़ पर चला लेंगे। इसपर सीएम ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि दायें पैर में फैक्चर हो और बायें का पलस्टर कर दो।