ससुरालियों ने घर से निकाला, फोन पर पति दे रहा तीन तलाक की धमकी
लक्सर, हरिद्वार : दहेज में 50 हजार नकद व बाइक न देने पर होने पर ससुरालियों ने महिला को घर से निकाल दिया, जबकि पति ने फोन पर उसे तीन तलाक देने की धमकी भी दी। महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लक्सर के कोतवाल नवीन सेमवाल ने बताया कि नगला खिताब गांव निवासी मोबीन ने तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री का निकाह जुलाई 2016 में जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के एक गांव में हुआ।
शादी में उसने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नही थे। आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद ही बेटी को प्रताडि़त किया जाने लगा। बेटी की हालत देख मोबीन ने ससुराल वालों को दस हजार रुपये और दिए।
बावजूद इसके हालात में सुधार नहीं हुआ। मोबीन का आरोप है कि अब दामाद बेटी को फोन कर तीन तलाक की धमकी दे रहा है। तहरीर में पति, सास, ससुर तथा ननद पर आरोप लगाए गए हैं। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।