मनोरंजन

लता मंगेशकर की बात सुन कर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर!

मुंबई। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक सचिन तेंदुलकर की आने वाली फ़िल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को लेकर उत्साह से भरा हुआ है। इस बीच लता मंगेशकर भी सचिन को शुभकामना देने वालों की लिस्ट में जुड़ गयी हैं। लता की बात सुनकर तो सचिन बेहद ही भावुक हो गए।

सचिन तेंदुलकर जल्द ही बड़े परदे पर अपनी आने वाली फ़िल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर आते ही सचिन को शुभकामनाएं देने वालों की कतार लग गयी है। शाह रुख़ ख़ान से लेकर रजनीकांत तक सचिन को इस फ़िल्म के लिए ऑल द बेस्ट कह चुके हैं। इसी बीच दरअसल, महान गायिका और क्रिकेट प्रशंसक लता मंगेशकर ने ट्विटर पर सचिन को उनकी आने वाली फ़िल्म के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा,’नमस्कार। आपकी जो फ़िल्म आ रही है इसमें भी आप क्रिकेट मैदान की तरह चौके और छक्के मारकर धूम मचा देंगे। यही कामना है।’

इसके जवाब में सचिन लिखते हैं- ,’मां के आशीर्वाद के बिना चौके छक्के कभी नहीं लगते। आप मेरे लिए मां समान हो। शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत शुक्रिया।’

बता दें कि सचिन की बायॉपिक 26 मई को रिलीज़ होने वाली है। इसे इंटरनेशनल फ़िल्ममेकर James Erskine ने डायरेक्ट किया है। सचिन की लाइफ पर बनी इस फ़िल्म में सचिन के जीवन के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button