प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि विराट कोहली मैं आपका चैलेंज स्वीकार करता हूँ। जल्द ही मैं अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा। उल्लेखनीय है कि कोहली ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से शुरू किये गये फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दी।
राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी।