सिडनी। जन केसरी
एक युवक अपनी मां के लिए ऐसा कदम उठाया कि वह दुनिया में नंबर वन बन गया। इस समय दुनियाभर में यह युवक चर्चा का विषय बना हुआ है। यह युवक ने अपनी मां को स्पेशल तोहफा देने के लिए एक दुकान के बाहर 11 दिन खड़ा रहा। हालांकि युवक का सपना पूरा हो गया।
एप्पल का नया आईफोन-8 खरीदने के लिए सिडनी के एक स्टोर के बाहर 11 दिन से लाइन में लगे मजेन कॉरोचे दुनिया भर में आईफोन-8 के पहले खरीदार बन गए हैं। मजेन ने यह फोन अपनी मॉ को तोहफा देने के लिए खरीदा है। एप्पल आईफोन-8 की बिक्री हाल ही में तय हुआ था। इसकी घोषणा होते ही मजेन ने जॉर्ज सड़क स्थित एप्पल के स्टोर के बाहर डेरा जमा दिया था। शुक्रवार की सुबह जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एप्पल के इस नए फोन को दुनिया भर में वह सबसे पहले खरीदेंगे। एप्पल स्टोर खुलते ही मजेन सबसे आगे खड़े थे। स्टोर कर्मियों ने तालियों के साथ मजेन का स्वागत किया। वहीं मजेन की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।