फौजी की बीबी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जन केसरी, संवाददाता। वसंत विहार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात फौजी की बीबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को विवाहिता का शव जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार काशी बहादुर क्षेत्री सेना में हैं, फिलहाल वह जम्मू–कश्मीर में तैनात हैं। दून में उनका परिवार सीमाद्वार के निकट सीबीआइ ऑफिस के पीछे रहता है। काशी बहादुर क्षेत्री अगस्त में 20 दिन की छुट्टी पर दून आए थे, उन्हें नौ सितंबर को वापस जम्मू जाना है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह सूचना मिली की काशी बहादुर की पत्नी मनीषा ने रात में खुदकुशी कर ली। मगर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मनीषा का शव जमीन पर पड़ा मिला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मृत्यु होना बताया गया है। पूछताछ में पता चला कि मनीषा का बुधवार रात किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हुआ था। दोनों की शादी को 12 वर्ष हो गए हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।