देश-विदेश
फिटनेस चैलेंज पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, मोदी को दी बड़ी चुनौती
पटना। हार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया। सरकार की ओर से शुरू किये गये फिटनेस चैलेंज पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह युवाओं को रोजगार देकर दिखाएं, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह किसानों को राहत देकर दिखाएं, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं होने देने की चुनौती स्वीकार करें। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या आप मेरी चुनौती स्वीकार करेंगे नरेंद्र मोदी सर? उन्होंने कहा है कि हमें आपके द्वारा विराट कोहली की चुनौती स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जरा हमारी चुनौती पर भी ध्यान दीजिये।