उत्तराखण्ड

पीएम मोदी ने वर्चुअल तो विधायक ने फीता काटकर किया बीडी पांडे अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

  • पीएम मोदी ने वर्चुअल तो विधायक ने फीता काटकर किया बीडी पांडे अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन के बाद अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने फीता काटकर प्लांट का लोकार्पण किया। अस्पताल के 97 बेड सेंट्रल आक्सीजन सिस्टम से जोड़ दिए गए है। जिसका अस्पताल पहुचने वाले मरीजों को भरपूर लाभ मिल पायेगा।

 नैनीताल : शहर के बीडी पांडे अस्पताल में पीएम फंड से स्थापित किया गया 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन के बाद अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने फीता काटकर प्लांट का लोकार्पण किया। अस्पताल के 97 बेड सेंट्रल आक्सीजन सिस्टम से जोड़ दिए गए है। जिसका अस्पताल पहुचने वाले मरीजों को भरपूर लाभ मिल पायेगा। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने बीडी पांडे अस्पताल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीडी पांडे अस्पताल में शहर ही नहीं दूरदराज के हजारों ग्रामीण उपचार के लिए पहुंचते हैं। कई मामलों में मरीजों को आईसीयू में रखने के साथ ही ऑक्सीजन भी लगानी पड़ती है। कोविड काल में तो ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के चलते भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की और तत्काल इसके लिए बजट भी अवमुक्त कर दिया गया।

गुरूवार को ऋषिकेश आगमन पर प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत करते हुए

बंदरों के चलते लोग परेशान व फसल हो रही बर्बाद, जिम्मेदारी को लेकर महकमों में रार
कहा कि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करवा दिया गया है। जिसका अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भरपूर लाभ मिल पाएगा। इस दौरान डीएम धीराज गर्ब्याल, सीएमओ डॉ भागीरथ जोशी, एसडीएम प्रतीक जैन, पीएमएस डॉ केएस धामी, पद्म श्री अनूप साह, डॉ अजय रावत, डॉ एमएस दुग्ताल, शांति मेहरा, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सभासद मोहन नेगी, राहुल पुजारी, कैलाश रौतेला, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, नीरज जोशी, अरविंद पडियार, शशि कला पांडे, भूपेंद्र बिष्ट, गोपाल बिष्ट, दया बिष्ट, विमल अधिकारी, देवेंद्र बगडवाल, विश्वकेतु वैध आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button