उत्तराखण्डक्राइम

ढाबे और सार्वजनिक मयखाने के अड्डे पुलिस की नजर से दूर

रुड़की। अंडा विक्रेता आकाश हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन की सस्ती जरूर टूटी है। लेकिन ठेली और सड़क किनारे लगे खोखो को पुलिस हटाकर खाना पूर्ति कर रही है। शहर के दर्जनों ढाबों पर शाम ढलते ही जाम छलकने लगते हैं। जो पुलिस की नजर से फिलहाल दूर है।
बुधवार को शताब्दी द्वारा के पास पूर्वी अंबर तालाब निवासी अंडा विक्रेता आकाश उर्फ शालू (35) अपने दोस्त की लड़ाई में बीच बचाव कराने गया था। जहां तीन हमलावरों ने आकाश के साथ मारपीट की थी। एक हमलावर ने बाल्टी से पीट-पीटकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया था। मुख्य आरोपी अभिषेक नशे की हालत में था। हत्याकांड के बाद आकाश के परिजन और शहरवासियों में रात के वक़्त सामाजिक तत्वों से घिरी जगहों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की सस्ती टूटी तो उन्होंने सड़क किनारे लगी ठेली और खोखो को हटाने का मोर्चा संभाल लिया। पिछले दो दिन से रुड़की कोतवाली और नगर निगम सड़क किनारे अतिक्रमणों को खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। ताकि आकाश हत्याकांड जैसी घटनाओं को होने से रोका जा सके। लेकिन शहर में ऐसे दर्जनों ढाबे और सार्वजनिक स्थल हैं, जहां पर शाम ढलते ही जाम छलकने लगते हैं। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि रात के वक्त जिन जगहों पर सामाजिक तत्वों की चहल पहल रहती है, वहां चेकिंग की जाएगी। यदि किसी ढाबे, रेहडी या सार्वजनिक स्थान पर कोई शराब पीते या पिलाते मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button