निडर अफसरों में होती है सौम्या की गिनती,MLA को थप्पड़ जड़ चुकीं यह IPS, लड़कियों को देती हैं ‘खास ट्रेनिंग’
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 72 साल बाद पहली महिला एसपी मिली है. इन महिला एसपी का नाम है सौम्या सांबशिवन. यह वहीं सौम्या है जो लड़कियों को मनचलों से बचने के गुर सिखाती हैं. वह लड़कियों को एक खास स्प्रे का इस्तेमाल करना सिखाती हैं, जिसके असर मनचले करीब आधे घंटे तक आंखें नहीं खोल सकते हैं. दरअसल स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सौम्या लड़कियों को खास तरह का स्प्रे बनाने की ट्रेनिंग भी देती हैं. मिर्च, रिफाइंड और नेल पेंट से बना यह स्प्रे मनचलों को सबक सिखाने के लिए काफी है. बताते चलें कि सौम्या सांबशिवन को एक दबंग कॉप के रूप में जाना जाता है. दरअसल आईपीएस अफसर सौम्या को शिमला की जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है, जब यहां गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस की वजह से कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. मूल रूप से सौम्या केरल की रहने वाली हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं. उनके पिता इंजीनियर थे.