देश-विदेश
डोकलाम मुद्दे पर भारत-चीन वार्ता के पक्ष में है अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने आज कहा कि वह चाहता है कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चल रहे गतिरोध पर भारत और चीन आपस में बातचीत करें। भारतीय सेना द्वारा चीनी सेना को डोकलाम क्षेत्र में सड़क बनाने से रोकने के कारण शुरू हुआ यह गतिरोध 50 दिन से ज्यादा वक्त से जारी है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘यह ऐसी स्थिति है जिस पर हम करीब से नजर रख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, हमारे संबंध दोनों सरकारों के साथ हैं। हम दोनों पक्षों को साथ बैठने और बातचीत करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। तब तक इसे अपने हाल पर छोड़ दें।’’