उत्तराखण्ड
खेत मे पलटा ट्रैक्टर,चालक की दबकर मौत
ऋषिकेश: यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर गांव में खेत में जुताई के दौरान एक टैक्टर के पलटने से इसे चला रहे युवक की दबकर मौत हो गई।
गंगा भोगपुर निवासी अंकित (19 वर्ष) पुत्र संजय कुकरेती सुबह करीब 8:30 बजे अपने खेतों की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इस बीच टैक्टर अचानक पलट गया और अंकित इसके नीचे दब गया।
खेत में काम कर रहे हैं अन्य युवकों ने स्वयं के प्रयास से अंकित को बाहर निकालने की कोशिश की। मगर जब कामयाब नहीं हुए तो ऋषिकेश से क्रेन मंगाई गई। क्रेन से ट्रैक्टर को उठाया गया। इसके बाद अंकित को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।