उधार के पैसे को लेकर दो युवकों में हुई मारपीट
धनौरी: गांव धनौरी के पास में उधार के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष तितर बितर हो गए।
शनिवार की सुबह सहारनपुर निवासी यात्री सोनू बस से हरिद्वार आ रहा था। धनौरी गांव के बाहर सोनू को उसके गांव के ही रमेश ने रोका और उधार के पांच हजार रुपये लौटाने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच में मारपीट होने लगी। दोनों के बीच मारपीट के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई।
किसी ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को चौकी बुलाया, लेकिन युवकों ने इन्कार कर दिया।
इसके अलावा सिडकुल थाना क्षेत्र में कमेटी के पैसों को लेकर मारपीट कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों युवक यहां गांव रावली महदूद में रह रहे हैं। पकड़े गए सुनील ने बताया कि उसने मुकेश के पास में लॉटरी डाल रखी है। आरोप लगाा कि मुकेश रुपये वापस नहीं कर रहा है। इसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।