मनोरंजन
‘इस’ तस्वीर के साथ बेटे राहुल ने कहा- Bye Dad
मुंबई। गुरुवार 27 अप्रैल अब इसलिए भी यादों में बना रहेगा क्योंकि इसी दिन ज़बरदस्त और जाबांज एक्टर विनोद खन्ना साहब ने इस दुनिया को अलविदा कहा। कैंसर से लड़ते हुए 70 साल की उम्र में ही ज़िंदगी से हारने वाला यह नायक दिलों को जीतने के मामले में एक विजेता रहा है।
बहरहाल, सब उन्हें अपनी-अपनी तरह से याद कर रहे हैं ऐसे में विनोद खन्ना के छोटे बेटे राहुल एक के बाद दूसरी तस्वीर शेयर कर अपनी भावनाओं का इज़हार किया है! विनोद खन्ना के छोटे बेटे राहुल खन्ना ने ट्वीटर पर एक शानदार फोटो पोस्ट किया है। इसमें नन्हें राहुल को पापा विनोद गोद में उठाये प्यार से चूम रहे हैं।
3 मई को खन्ना साहब की याद में परिजनों ने एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें शाह रुख़, आमिर, अमिताभ से लेकर अंबानी तक पहुंचे!