सबसे पहले किसने कहा था…सचिन…सचिन
मुंबई। सचिन तेंदुलकर दुनिया के किसी कोने में जब भी खेलने जाते थे, हजारों की भीड़ सिर्फ एक ही रट लगाती थी ‘सचिन सचिन ‘ . लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि ये जयघोष सबसे पहले किसने किया था।
ये राज़ सचिन ने खोला है। अपनी लाइफ पर बनी फिल्म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ के एक गाने का लॉन्च करने आये सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उन्हें लगता है सबसे पहले यह कहना उनकी माँ ने शुरू किया। जब वह खेलने के लिए जाते थे तो उनकी माँ इसी तरह से उन्हें घर बुलाती थीं और लगता है उसी लय ताल के चलते बाद में लोगों ने सचिन सचिन कहना शुरू किया। फिल्म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ के नए गाने का नाम भी ‘सचिन, सचिन’ ही है, जिसे सुखविंदर सिंह से अपनी आवाज दी है। गाने को ए आर रहमान ने कम्पोज किया है। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने उस मशहूर फोटो के बारे में भी बताया जिसमें उन्होंने बचपन में बैट पकड़ रखी है। सचिन ने बताया कि यह फोटो तब ली गई है जब मैं अपने घर पर भाई के साथ खेल रहा था। यह फोटो बालकनी में ली गई तब मैं 4 या 5 साल का रहा होऊंगा। मेरी पोजीशन सही नहीं है। मुझे बॉल को हिट करना अच्छा लगता था। बॉल को मैं कभी बैट से करता तो कभी टेनिस रैकेट से।”
सचिन तेंदुलकर पर बनी इस फिल्म का निर्देशन जेम्स एरस्किन ने किया है और ये फिल्म 26 मई को रिलीज़ होगी।