मनोरंजन
विवेक और प्रिंसी हबलानी को मिला विजेता जोड़े का पुरस्कार
देहरादून। जन केसरी
आरएसपीएल लिमिटेड के क्वालिटी प्रोडक्ट वीनस क्रीम बार अपनी प्रतियोगिता ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र से’’ के ग्राण्ड फिनाले का आयोजन नई दिल्ली में किया, जिसमें श्री विवेक हबलानी और श्रीमती प्रिंसी हबलानी को विजेता जोड़े का पुरस्कार दिया गया। इस जोड़े को स्विट्ज़ रलैण्ड का यादगार दौरा पुरस्कारस्वरूप दिया गया है। लखनऊ से श्री अंकुर कुमार और श्रीमती चंचल श्रीवास्तव पहले रनर-अप रहे, जिन्हें बाली के दौरे का मौका मिला है। जबकि दिल्ली से श्री शंकर राय और श्रीमती वानी कपूर राय दूसरे रनर-अप रहे, जिन्हें सिंगापुर के दौरे का मौका मिला है। भव्य कार्यक्रम का आयोजन द उमराव में हुआ, अभिनेता एवं एंकर रित्विक धनजानी एवं अभिनेत्री आशा नेगी ने कार्यक्रम की मेजबानी की। जूरी पैनल में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल थे- एक्टर एवं मॉडल- रजनीश दुग्गल, त्वचा एवं सौन्दर्य विशेषज्ञ- ब्लॉसम कोचर, फैशन डिज़ाइनर- संजना जॉन, मॉडल एवं एक्टर- टीना चटवाल और फोटोग्राफर- मोहम्मद सबी। ग्राण्ड फिनाले में 17 फाइनलिस्ट्स को तीन मुश्किल राउण्ड्स से होकर गुज़रना था- कल्चरल ब्राइडल राउण्ड, एमसी गुफ्तगू राउण्ड तथा जजेज़ क्वश्चन एण्ड आन्सर्स राउण्ड। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का ज़बरदस्त उत्साह और उर्जा दिखाई दी। 14 शहरों में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से शादीशुदा जोड़ो को अपने जीवनसाथी के साथ प्यार के रिश्ते की कोमलता एवं संवेदनशीलता का अहसास करने का मौका मिला। हमारे समाज में अक्सर हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने से झिझकते हैं, इस तरह की प्रतियोगिता इन जोड़ों को अपने प्यार की अभिव्यक्ति करने और इस प्यार की ताकत का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता का आयोजन पिछले पांच महीनों के दौरान 14 शहरों में किया गया। हज़ारों शादी-शुदा जोड़ों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। शहरों में आयोजित सिटी फिनाले प्रतियोगिताओं के माध्यम से इन जोड़ों को एक दूसरे के प्रति अपने प्यार तथा अपनी शादी की खूबसूरती को ज़ाहिर करने का मौका मिला।इस मौके पर आरएसपीएल लिमिटेड के प्रेज़ीडेन्ट श्री एस.के. बाजपेयी ने कहा, ‘‘नई दिल्ली में हम आज वीनस क्रीम बार ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र से’’ के ग्राण्ड फिनाले का आयोजन कर रहे हैं। प्रतियोगिता पिछले 5 महीनों के दौरान 14 खूबसूरत शहरों की यात्रा से होते हुए आज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। प्रतियोगिता ने इन जोड़ो को अहसास दिलाया कि कैसे वे अपने शादी के अटूट रिश्ते को और अधिक मजबूत बना सकते हैं और कैसे इसे प्यार के साथ संजो सकते हैं। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण किया, 17 फाइनलिस्ट्स जोड़ों में ज़बरदस्त उर्जा थी। हम दिल्लीवासियों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने ग्राण्ड फिनाले को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया है। अंत में आरएसपीएल परिवार की ओर से में श्री विवेक हबलानी और श्रीमती प्रिंसी हबलानी को बधाई देना चाहूंगा, जिन्हें आज इस खिताब से नवाज़ा गया है।’’