वाट्सएप पर संदेश डालकर गायब हुई महिला
हरिद्वार : अलविदा, मेरा शरीर हरिद्वार में गंगा से निकाल लेना। दिल्ली विद्युत बोर्ड के एक उपनिदेशक की पत्नी वाट्सएप पर यह संदेश डाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दिल्ली पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस दिनभर महिला की तलाश करती रही। हालांकि सोमवार गत देर शाम महिला परिजनों के पास दिल्ली पहुंच गई।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कृष्णुमार वीके ने बताया कि महिला का मायका बनारस में है और ससुराल एंड्रयूज गंज (दिल्ली) में। महिला के मायके वालों दिल्ली पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस के संपर्क के बाद हरिद्वार में तलाश शुरू की गई।
कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि वाट्सएप संदेश में महिला ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हरिद्वार में पुलिस ने हरकी पैड़ी, पथरी पावर हाऊस के पास और मोहम्मदपुर झाल समेत होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउसों में तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि देर शाम दिल्ली से परिजनों ने पुलिस को फोन पर बताया कि वह दिल्ली पहुंच गई है। इंस्पेक्टर के अनुसार अभी यह पता नहीं चला है कि महिला इस दौरान कहां रही।