रामलीला में मेघनाथ, कुंभकरण और रावण का हुआ वध
रुड़की। देवभूमि श्री राम धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट की तत्वाधान में चल रही रामलीला के अंतिम दिन का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र उर्फ (बबलु राणा), सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद द्विवेदी तथा रवि राणा मंडल अध्यक्ष लंढौरा ने संयुक्त रूप राम लीला के अंतिम दिवस में अहिरावण राम लक्ष्मण को मोहित कर पाताल लोक में ले जाता है और वहां उनका वध करना चाहता है। जहां हनुमान युद्ध करता हुआ वहां पहुंच जाता है और अहिरावण का वधकर राम -लक्ष्मण को सकुशल वापस लेकर आ जाता है। इधर, मेघनाथ और लक्ष्मण में घोर युद्ध होता है। जिसमें मेघनाथ का अंत जाता है। इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत, जगदीश नेगी, बलबीर सिंह रावत, विक्रम कुलाक्षी, हेमंत बड़थ्वाल , राजेंद्र प्रसाद , सतीश नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद जख्वाल, दिगंबर सिंह नेगी, कुंवर सिंह चौधरी, अर्जुन सिंह तड़ियाल, चंद्र मोहन कुलाश्री, रितु लखेड़ा, सुनीता कुमाई, रिया बिष्ट, पार्वती देवी, गीता बिष्ट, रोहन नेगी, हितेश नेगी, सुशील कुलाक्षी, रितिक, सुदर्शन डोबरियाल, जसराम ढोंडियाल, मुकेश बिष्ट, आनंद सिंह रावत, त्रिलोक सिंह रावत, मातवर सिंह नेगी, रजनी कुलाक्षी, गोपाल दत्त मैंदोला प्रदीप बुडाकोटि, चिंता मणि जखवाल आदि राम भक्त उपस्थित रहे।