फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
देहरादून। डोईवाला ब्लाॅक के भानियावाला दुर्गा चैक की एक फर्नीचर के गोदाम में बीती देर रात आग लग गई। जिससे गोदाम का रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फर्नीचर गोदाम में अचानक लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।भानियावाला दुर्गा चैक स्थित क्वालिटी फर्नीचर गोदाम के मालिक मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उनकी दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था। देर रात करीब 2 बजे उनकी दुकान में आग लगी। जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता और सभासद मनीष धीमान ने बताया कि हर साल गर्मी बढ़ने के साथ ही डोईवाला में आग की घटनाएं घटने लगती हैं। उन्होंने कहा डोईवाला में फायर ब्रिगेड की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण हर बार बाहर से गाड़ी बाहर से गाड़ी बुलानी पड़ती है। जिसके कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से डोईवाला में फायर स्टेशन बनाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की.।