कुलपति प्रो. शर्मा का तीन साल का कार्यकाल बढ़ाया
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय की 15वीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में सर्व सम्मति से कुलपति प्रो. डॉ. नरेद्र शर्मा का तीन साल का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा ने 2015 में विश्वविद्यालय के गठन होने पर कार्यभार सम्भाला था। यह उनका तृतीय कार्यकाल चल रहा था जो 11 अक्टूबर को समाप्त हो रहा था। इस प्रस्ताव के पटल पर रखने के उपरांत सभी ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। कुलपति के पद पर प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा का कार्यकाल चौथी भार आगामी तीन वर्ष तक के लिए विस्तारित किया गया। उनके कुशल नेतृत्व, दूरदृष्टि और अथक परिश्रम के कारण विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह प्रशंसनीय हैं। विश्वविद्यालय के चेयरमैन एमएलसी मेरठ और विश्वविधालय चेयरपर्सन मानिका शर्मा ने भी कुलपति को शुभकामनाएं दी। आयोजित बैठक में अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र शर्मा, राज्य के प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) रंजीत सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया।