देश-विदेश
काबुल में बम धमाका
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बम धमाका हुआ जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। आंतरिक मामलों के उप प्रवक्ता नाजिब दानिश ने बताया कि इस धमाके में जिनकी मौत हुई है उनमें दो महिलाएं और एक बच्चा है। ये महिलाएं जल आपूर्ति विभाग में कार्यरत थीं।
शनिवार को ये लोग कार में कहीं जा रहे थे इसी बीच इनकी कार पर बम से हमला कर दिया गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जिस बम से हमला हुआ है वो ग्रेनेड के जैसा डिजाइन किया गया था। इस हमले में वाहन चालक घायल हो गया है।
इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी ग्रुप ने नहीं ली है। मामले की जांच चल रही है।