राष्ट्रीय
अरविंद केजरीवाल ने जेठमलानी के दावे को गलत बताया
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा है कि उन्होंने अपने खिलाफ दायर मानहानि के मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करने का वकील राम जेठमलानी को निर्देश नहीं दिया गया था। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने यह भी कहा कि उन्होंने जेठमलानी को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपने उस दावे से इनकार करें जिसमें वरिष्ठ वकील ने दावा किया था कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल उनके मुवक्किल के निर्देश पर किया गया था।
सोमवार को दाखिल अपने हलफनामे में केजरीवाल ने कहा कि यह ‘समझ से परे’ था कि वह वरिष्ठ वकील को कैसे संदेश दे सकते हैं कि ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल’ किया जाए। मुख्यमंत्री ने जेटली के इस आरोप से इनकार किया कि आपत्तिजनक शब्दों वाले प्रश्नों को उनका ‘अपमान करने या उनकी खिल्ली उड़ाने के लिए तैयार किया गया था।’ केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने वकील अनुपम श्रीवास्तव को निर्देशित किया था कि वह जेठमलानी को याद दिलायें कि उन्हें ऐसा कोई दिशानिर्देश नहीं दिया गया है।