महिला सैन्य पुलिस की 25 जुलाई को होगी परीक्षा
देहरादून। संवाददातादेहरादून। संवाददाताजनवरी 2021 में हुई सैनिक जनरल ड्यूटी महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) अब 25 जुलाई को होगी। परीक्षा का आयोजन लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में निर्धारित की गई है। मेडिकल फिट अभ्यार्थियों को नए प्रवेश पत्र का वितरण 15-20 तक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए और 22-23 जुलाई 2021 तक उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए आरओ (मुख्यालय) लखनऊ में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। सेना मुख्यालय ने रैली व मेडिकल में फिट अभ्यार्थियों को परीक्षा से पहले निर्धारित समय में नए प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अपील की है। अभ्यार्थियों को सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।कोरोना ने भर्ती को किया प्रभवित कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारतीय सेना की भर्ती गतिविधियों को भी प्रभावित किया है। हालांकि मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी और उत्तराखंड) सफल उम्मीदवारों को उनके संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों में लंबित प्रेषण को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पिछले 15 दिनों में भर्ती कार्यालय लखनऊ से देश भर के विभिन्न रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्रों में 46- 52 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए 103 उम्मीदवारों को भेजा गया है।