उत्तराखण्ड

Uttarakhand Election 2022: चुनाव में डेढ़ दर्जन से ज्यादा दलों ने ठोकी ताल

हरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चल रही हैं। नामांकन दाखिल करने का दौर समाप्त हो गया है और अब नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने का इंतजार है। इस बीच चुनाव मैदान में कई राजनीतिक दल और निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों ने चुनाव में ताल ठोकी है। इनमें भी कई तो ऐसे हैं, जिनका नाम भी मतदाता शायद ही जानते हों।

भाजपा, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावा एक दर्जन से अधिक दलों ने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशी भी कम नहीं, लेकिन पिछले चुनावों की तुलना में निर्दलीय घटे हैं। इसका एक कारण कोरोना महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां भी हो सकती है। खैर जो भी हो, लेकिन राजनीतिक दल जरूर चुनावी बयार में अपनी धाक जमाने की मंशा से उतर चुके हैं। इसमें भी देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक दलों ने बिगुल फूंका है। यहां प्रमुख पार्टियों के अलावा छह नए दल ताल ठोक चुके हैं। अब जनता को लुभाने में वे कितने कामयाब होते हैं यह तो 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने पर ही पता चलेगा। लेकिन, तमाम छोटे-बड़े दल अपनी-अपनी जीत का दावा पूरे जोश व आत्मविश्वास के साथ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button