विजिलेंस की कार से महिला टकराई, ग्रामीणों ने घेरा
भगवानपुर। भगवानपुर के सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव में छापा मारने गई टीम की गाड़ी से एक महिला को टक्कर लग गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों ने मिली वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और टीम को घेर लिया। टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी और गाड़ी का शीशा तक तोड़ दिया। घटना के बारे में जैसे ही भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली, वह भी तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए मामला शांत कराया। इसके बाद विजिलेंस की टीम आगे के लिए रवाना हुई।
बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव सरठेडी शाहजहांपुर में विजिलेंस की टीम बिजली चोरी की सूचना पर छापे मारने के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम की कार्रवाई को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। टीम वापस जाने लगी तो इस दौरान एक महिला गाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और विजिलेंस टीम का घेराव कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पीएससी की एक बटालियन के साथ गांव पहुंची। पुलिस ने घायल हुई 45 वर्षीय महिला रूबीना को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई। मामला शांत होने के बाद विजिलेंस की टीम क्षेत्र के किसी अन्य गांव में छापेमारी के लिए चली गई। इधर, ग्रामीण एकत्रित होकर थाने पहुंच गए और पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। भगवानपुर थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस अतिरिक्त बल निगरानी के तौर पर तैनात किया गया हैं।
—
ग्रामीणों में है आक्रोश
विजिलेंस टीम के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि ऊर्जा निगम की टीम एक हफ्ते में दो बार गांव में छापेमारी कर चुकी है। जिसे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।
टीम पर पहले भी हो चुके हैं कई बार हमले
बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची टीम को पहली बार विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। इससे पहले भी कई बार टीम को विरोध का सामना करना पड़ा है। मंगलौर और कलियर में पिछले साल टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट तक कर दिया था। जिसके बाद टीम ने मुकदमा दर्ज कराया था।