भू माफिया की मिलीभगत से क्लेमेनटाउन कैंट क्षेत्र चानचक पुल के पास नदी की चौड़ाई की जा रही कम
देहरादून। क्लेमेनटाउन कैंट क्षेत्र में चानचक पुल के आसपास भूमाफिया बिंदाल नदी पर अतिक्रमण कर रहे हैं। स्थानीय लोग का आरोप है कि भूमाफिया अपनी जमीन बढ़ाने के चक्कर में नदी की चौड़ाई कम करते हुए पुश्ते का निर्माण कर रहे हैं। कहा कि इससे बरसात में खतरा बना हुआ है। लोग ने विधायक विनोद चमोली और डीएम से इस संबंध में शिकायत की है।
शिकायतकर्ता इरफान अली, मोहम्मद शाहनाजर, सरिता देवी, संध्या कुमार, अवधेश कुमार आदि ने कहा कि कैंट क्षेत्र में चानचक पुल के पास नदी के बीच से सीवर लाइन डाली गई है। इसके बाद कुछ भूमाफियों के शह पर नियमों को ताक पर रखकर पुश्ते का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय में बिंदाल नदी की चौड़ाई 26 मीटर थी। ये रिकार्ड में भी है। जिसे 16 मीटर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे भूमाफिया की जमीन की चौड़ाई ज्यादा हो सके। इन लोगो ने कहा कि नदी की चौड़ाई कम करने से स्थानीय लोग को बरसात में खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नदी की चौड़ाई कम करने से आसपास के क्षेत्रों में जलभराव से लोग को दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में बिंदाल नदी के दोनों छोर पर पिलर लगाए जाएं। ताकि कोई नदी पर कब्जा करने का प्रयास ना करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कैंट बोर्ड में भी शिकायत की गई है।
:::::::::::
इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने उनके की है। यहां एडीबी के कार्य भी चल रहे हैं। सोमवार को एडीबी,सिचाईं, लोनिवि के साथ ही स्थानीय लोगों की बैठक बुलाई है। जिससें इस संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों की शिकायत की जांच की जाएगी। इसके बाद आवश्यकत कार्रवाई की जाएगी।
विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर क्षेत्र