आरोपितों का नार्को होगा या पॉलीग्राफ… सोमवार को होगा फैसला, खुलेगा VIP का राज?
देहरादून : Vanantara Resort Case : वनंतरा प्रकरण में आरोपितों का नार्को टेस्ट होगा या पॉलीग्राफ इस पर कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगी। जिसके बाद वीआइपी के नाम से पर्दा उठने की संभावना है।
मामले में शुक्रवार को एसआइटी की ओर से आरोपितों का नार्को टेस्ट करवाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया था, जिस पर कोर्ट ने पॉलीग्राफ करवाने के लिए कहा। एसआइटी ने कहा कि आरोपितों से कुछ जरूरी पूछताछ की जानी है, इसलिए उनका नार्को किया जाना जरूरी है। इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख दिया है। कोर्ट सोमवार को इस पर फैसला सुनाएगा कि आरोपितों का नार्को होगा या पॉलीग्राफ किया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर दिया है, इस पर सोमवार को फैसला होगा। वहीं कुछ दिन पहले मामले की जांच कर रही एसआइटी टीम मामले से जुड़े गवाह पुष्प को लेकर कोटद्वार पहुंची थी और उसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि पुष्प के अदालत में 164 के बयान दर्ज करवाए गए हैं।
पुलकित आर्या और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गौरतलब है कि पौड़ी क्षेत्र की युवती गंगाभोगपुर के रिसार्ट में काम करती थी। उसकी हत्या कर दी गई थी। 18 सितंबर को उसका शव चीला झील से बरामद किया गया था।