क्राइम
शराब के नशे में विवाद के बाद काट दी पत्नी की नाक

सीतापुर। शराब के नशे में शुक्रवार देर शाम किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बीच पति ने धारदार हथियार से पत्नी की नाक काट दी। मामला सिधौली के नरोत्तम नगर मोहल्ले का है। कोतवाल आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वीरेंद्र कुमार शराब के नशे में था, वह किसी बात को लेकर पत्नी कोमल से झगड़ा कर रहा था। इसी बीच उसने कोमल की नाक पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसमें उसकी नाक कट गई। खबर मिलने पर घायल कोमल को सीएससी में भर्ती कराया गया, प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक आरोपित पति वीरेंद्र कुमार का मेडिकल कराया गया है। वह नशे में था। फिलहाल इस मामले में पीड़िता की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।