इन दुकानदारों पर कैंट बोर्ड रुड़की की इतनी मेहरबानी क्यों

रुड़की, जन केसरी। कैंट बोर्ड रुड़की के लाल कुर्ती बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा पूरी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अतिक्रमण किया गया है। यह अतिक्रमण आम जनता के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। आवाजाही करने में लोगों को दिक्कत हो रही है। वहीं चंद कदम की दूरी पर कैट बोर्ड का कार्यालय है। जिनको क्षेत्र का यह अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
लाल कुर्ती बाजार की रुड़की शहर में एक अलग पहचान है। दूर दराज से लोग इस बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं। जिन्हें अब तमाम तरह की परेशानियां हो रही है। क्योंकि त्योहारी सीजन में बाजार में ग्राहकों की अच्छी खासी रोजाना भीड़ हो रही है। इधर लाल कुर्ती बाजार के कुछ दुकानदार कैंट बोर्ड को ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्होंने पूरी दुकान ही सड़क पर सजा रखी है। इसके बावजूद कैंट बोर्ड द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय कुछ दुकानदारों ने कहा कि कैंट बोर्ड द्वारा अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में अन्य दुकानदार भी धीरे-धीरे इस तरह से ही सड़क पर कब्जा करते हुए दुकान सजा लेंगे। उन्होंने कैंट बोर्ड से बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की।
प्रवेश द्वार पर हो लालकुर्ती बाजार का गेट
लाल कुर्ती के दुकानदारों ने प्रवेश द्वार पर एक गेट लगाने की भी कैट बोर्ड से मांग की है। दुकानदारों ने कहा कि जिस तरह से सैपर बाजार का गेट लगा हुआ है ठीक उसी प्रकार लाल कुर्ती बाजार के प्रवेश द्वार पर एक गेट लगना चाहिए। ताकि यह बाजार भी खूबसूरत दिख सके।