‘गधे की तरह’ क्यों हंसते हैं रणबीर कपूर? एक्टर ने खुद खोला था ये राज
मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बीते कुछ दिनों से लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक ओर जहां उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने धमाका किया तो दूसरी ओर आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी को लेकर भी कपल चर्चा में है। रणबीर कपूर और आलिया के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। इस बीच अभिनेता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी हंसी को गधे जैसी बता रहे हैं।
क्यों नहीं हंसते हैं रणबीर कपूर
दरअसल सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है। जिस में रणबीर बता रहे हैं कि वो हंसते क्यों नहीं हैं। वीडियो में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा और कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं।
रणबीर: मैं हंसता नहीं हूं, मैं हंस नहीं सकता हूं फिल्मों में…
अनुष्का, कपिल से: अच्छा इसको हंसाकर दिखाओ
रणबीर: इसके पीछे की वजह बताता हूं, मेरी हंसी में कोई आवाज नहीं है और फिल्म के लिए हंसी के साथ आवाज जरूरी है। तो मुझे एक आवाज डालना जरूरी है। तो जब मैं आवाज डालता हूं तो एक गधे की आवाज आती है।
ऐ दिल है मुश्किल में आए थे नजर
बता दें कि इस क्लिप में दिख रहा है कि रणबीर की हंसी सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर अनुष्का शर्मा, कपिल शर्मा सहित ऑडियंस की हंसी नहीं रुकती है। याद दिला दें कि रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था। फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो था, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रणबीर रोमांस करते दिखे थे।