गोल भट्टा, मिलापनगर से भूमिगत पाइप से की जाए पानी की निकासी: चैंपियन

रुड़की। खानपुर विधानसभा के गोल भट्टा, मिलापनगर, मोहनपुर आदि के क्षेत्रवासी जलभराव की निकासी नहीं होने के कारण परेशान चल रहे हैं। इनकी समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की।
जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस क्षेत्र के लोग जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने एक सुझाव देते हुए कहा कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री से एक घोषणा करवाई थी। जिसके तहत मोहनपुरा-बिजौली नाला का निर्माण हुआ था। जिस कारण मोहनपुरा क्षेत्र से पानी सीधे सोलानी नदी को जाता है। ऐसे में अगर गोल-भट्टा व मिलाप नगर की निकासी भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से मोहनपुरा-बिलौली नाला से जोड़ दिया जाए तो जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिल सकती है। चैंपियन ने कहा कि इस बार बारिश के कारण खानपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी किसानों का नुकसान हुआ है। वह लगातार आपदा व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मिल रहे हैं। उनकी समस्या का समाधान करने का सरकार से बातचीत करते हुए प्रयास कर रहे हैं। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ नगर क्षेत्र के लोग भी इस समय जलभरावा की समस्या से परेशान हैं। उनका प्रयास है कि प्रशासन से बातचीत करते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके। डीएम मयूर दीक्षित ने चैंपियन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान वार्ड 9 के सभासद प्रतिनिधि जसबीर पाल भी मौजूद रहे.