पानी की किल्लत: कैंट बोर्ड के सीईओ और जेई के घर का काट देना चाहिए पानी कनेक्शन
देहरादून। कैंट क्षेत्रवासी पानी की किल्लत से लंबे समय से जूझ रहे हैं। बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। ऐसे में अब कैंट बोर्ड के सीईओ, जेई समेत अन्य अधिकारियों के घर का पानी कनेक्शन कुछ दिनों के लिए काट देना चाहिए। ताकि उनको समझ में आ सके कि पानी की किल्लत से किस प्रकार की समस्याएं होती हैं। ये बातें गढ़ी कैंट निवासी लोगों का कहना है।
पानी की किल्लत सबसे ज्यादा गढ़ी-डाकरा के साथ ही नागेश्वर कॉलोनी में है। लंबे समय से यहां लोग के परेशान हैं। कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद तिवारी, युवा नेता विकास थापा आदि ने कहा कि दुर्भाग्य है कैंट बोर्ड के ऐसे अधिकारियों का जो पब्लिक की समस्या को गंभीरता से ना लें। उन्होंने कहा कि गढ़ी-डाकरा बाजार क्षेत्र में ओवर हैड टैंक के अलावा अंडर ग्राउंड टैंक भी कई जगहों पर है। बावजूद लोगों को समय से पानी नहीं मिलता है। पानी समय से नहीं आने की वजह पता करो तो एक ही बात सुनने को मिलती है वह है आज मोटर खराब है तो कल ट्यूबवेल। उन्होंने कहा कि जनता किस बात की वाटर टैक्स देती है। कैंट क्षेत्र की एक अलग पहचान हुआ करती थी। लेकिन कुछ सालों से गढ़ी कैंट बोर्ड की छवि खराब होती जा रही है। क्योंकि यहां सिर्फ मनमानी और भ्रष्टाचार का खेल होता है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जिस प्रकार से पानी का वाहन टैंकर की व्यवस्था है वह कैंट क्षेत्र में क्यों नहीं। ताकि ट्यूबवेल खराब होने पर इन गाड़ियों से क्षेत्र में पानी पहुंचाया जा सके। स्थानीय लोगों ने कहा कि ये समस्या दूर नहीं हुई तो बहुत जल्द कैंट बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।