विशाल सारस्वत ने कैंट बोर्ड बेलगाम का संभाला चार्ज, गिनाई प्राथमिकता

रुड़की। विशाल सारस्वत ने कैंट बोर्ड बेलगाम (कर्नाटक) का चार्ज संभाल लिया है। इससे पहले वह कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ रहे। बेलगाम कैंट बोर्ड के स्टॉफ ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, सीईओ विशाल सारस्वत ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही काम में जुट गए हैं।
एक अच्छी छवि के ईमानदार एवं तेजतर्रार युवा अफसर विशाल सारस्वत को महानिदेशालय रक्षा संपदा ने उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए कैंट बोर्ड बेलगाम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वह रुड़की में करीब दो साल तक सीईओ के पद पर रहे। इस दौरान इन्होंने कई ऐसे एतिहासिक कार्य किया जिसको जनता ने काफी सराहा। यही वजह रही कि विशाल सारस्वत को दिल्ली में भी सम्मानित किया गया। अब इनको एक बड़े कैंट बोर्ड की जिम्मेदारी अफसरों ने पूरी विश्वास के साथ सौंपी है। गुरुवार को बातचीत के दौरान कैंट बोर्ड बेलगाम के नवनियुक्त सीईओ विशाल सारस्वत ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के हित में जो भी विकास कार्य किए जाने होंगे वह तत्काल होंगे। कर्मचारियों का वेतन समय से मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्रवासियों को अपने काम के लिए बेवजह कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तत्काल काम होंगे।