सचिन ने 16 साल पहले किया था यह कारनामा, विराट कोहली ने फिर दोहराया
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वर्तमान में विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। क्रिकेट इतिहास में विराट से पहले सिर्फ आठ क्रिकेटरों ने ही एक साथ वनडे तथा टेस्ट दोंनों ही प्रारूपों में आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन हासिल करने में सफलता पायी है। खास बात यह है कि विराट कोहली से पहले भारत की ओर से यह उपलब्धि सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हासिल कर सके हैं। ऐसे में क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्लेबाजों के लिए मशहूर भारत के निश्चित रूप से यह गर्व की बात है।
विराट कोहली ने इस खास क्लब में बनाया अपना स्थान
इसमें आॅस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कीथ स्टैकपोल (1972), वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स (1982, 1985-88), पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद (1989), वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा (1994-96), क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेेंदुलकर (1998, 2001-02), दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आॅलराउंडर जैक्स कैलिस (2005), आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (2005-07), दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (2013) का शामिल हैं।
आईसीसी की वनडे और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन बल्लेबाज
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में क्रमश: 149 और 51 रन बनाए थे। इसके बाद आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैकिंग में आॅस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 934 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले, स्टीव स्मिथ 929 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे और जो रूट 865 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में शीर्ष तीन बल्लेबाज विराट कोहली (911 पॉइंट्स), बाबर आजम (825 पॉइंट्स) और जो रूट (818 पॉइंट्स) हैं।