बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, पप्पू यादव के चलते छोड़ा साथ
पटना। Lok Sabha Elections चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने पार्टी छोड़ दी है। राजद (RJD) से कांग्रेस के गठबंधन और पप्पू यादव (RJD) की पार्टी में एंट्री को उन्होंने पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण बताया है। इसके साथ उन्होंने बिहार में जंगलराज के लिए कांग्रेस को भी दोषी बताया है। क्योंकि उसने राजद का साथ दिया है। अनिल ने कहा कि अगर राजद इस चुनाव में चार-पांच सीटें जीत गई तो बिहार में जंगलराज का माहौल बनने लगेगा।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा या किसी दूसरे दल में जाने की संभावना से इनकार कर दिया, लेकिन सोनिया-राहुल के नेतृत्व की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कथनी और करनी में अंतर के कारण ही देश में कांग्रेस अस्वीकार्य होती जा रही है।