क्राइमदेश-विदेशराष्ट्रीय

उत्तराखंड पुलिस ने देश के सबसे बड़े साइबर अपराध का किया खुलासा, एप्प के माध्यम से 250 करोड़ की धोखाधड़ी

देहरादून। जन केसरी

पावर बैंक नामक एप के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करने पर 15 दिन में पैसे दोगुने करने का लालच देकर आम जनता से 250 करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार करते हुए इस प्रकरण का खुलासा किया। एसटीएफ उत्तराखंड ने इसका पर्दापाश किया है। एडीजी अभिनव कुमार ने मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर साइबर ठगी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि Google Play Store पर मौजूद पावर बैंक नामक एप में निवेश कर पैसे दोगुना करने का लालच देकर अन्तराष्ट्रीय ये गिरोह ठगी करता था। उन्होंने बताया कि हाल ही में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को शिकायर्त प्रार्थना पत्र प्राप्ती हुई थी। जिसमें पीडित रोहित कुमार निवासी श्यामपुर हरिद्वार तथा राहुल कुमार गोयल निवासी कनखल हरिद्वार द्वारा बताया गया कि पावर बैंक नामक एप के माध्यम से उन्होंने 91,200 तथा 73,000/ रुपये जमा किया। ताकि 15 दिन में रकम दोगुनी मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि प्रतिदिन करोड़ो का लेन देन इस एप्प तथा संबंधित बैंक खातों से हो रही है। जिसका संचालन पवन कुमार पाण्डेय निवासी नोयडा उ0प्र0 के द्वारा किया जा रहा है । जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस एप को संभावित 50 लाख लोगो द्वारा पूरे भारतर्ष में डाउनलोड किया गया है । एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने ये सराहनीय कार्य किए।अभियुक्त के कब्जे से हुई बारामदगी 1-  19 लैपटॉप । 2-  592 सिम कार्ड ।  3- 05 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के   4- 04 ए0टी0एम0 कार्ड ।  5- 01 पासपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button