उत्तराखंड: चार विधायकों ने मारा चौका, नौ ने लगाई हैट्रिक
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में चार विधायकों ने जहां चौका जमाया वहीं, नौ विधायकों ने हैट्रिक बना दी है। ये चारों विधायक भाजपा के हैं।
पिछले तीन विधानसभा चुनावों में ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, मसूरी से गणेश जोशी, कालाढुंगी से बंशीधर भगत और बागेश्वर से चंदन राम दास लगातार जीतते आए हैं। चौथी बार भी मोदी मैजिक के साथ ही जनता के बीच में अपनी लगातार सक्रियता के चलते वे जीतने में सफल रहे।
वहीं, पिछले दो चुनाव में लगातार जीत दर्ज कर अबकी बार भी झंडा बुलंद करने में नौ विधायक शामिल हैं। इनमें नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल, सहसपुर से सहदेव पुंडीर, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, धनोल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, रानीपुर से आदेश चौहान, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, रूड़की से प्रदीप बत्रा, लैंसडौन से दलीप रावत और धारचूला से हरीश धामी, शामिल हैं।
धामी समेत छह नहीं नहीं लगा पाए हैट्रिक
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान भाषण में मुख्यमंत्री धामी को धाकड़ बल्लेबाज का नाम दिया था, लेकिन धामी लगातार जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके। इसके साथ ही किच्छा से राजेश शुक्ला, लोहाघाट से पूरण सिंह फर्त्याल, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर से संजय गुप्ता, नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा भी हैट्रिक से चूक गए हैं।