31 मार्च के बाद उपनल पूर्व की भांति सेवा देगा: गणेश जोशी
देहरादून। जन केसरी
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उपनल पूर्व की भांति सिर्फ पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा। जोशी ने गढ़ी कैंट स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जोशी ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि सरकार हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की रोटी एक ही दिन खाने से भी इंसान के जज्बात बदल जाते हैं। मैंने तो सेना में पूरे सात साल तक फौजी बनकर राष्ट्रसेवा का सबक सीखा है। यही फौजी अनुशासन की ही देन है कि मैं आज भी जनता के बीच रहकर विभिन्न भूमिकाओं में जनता की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती में आमतौर पर ऊंचाई के मानक ज्यादा होने के कारण हमारे युवा सेना भर्ती से वंचित रह जाते थे। हमने विशेष प्रयास कर सेना में भर्ती के लिए ऊंचाई के मानकों को 167 सेंटीमीटर से घटाकर 163 सेंटीमीटर कराया। इस अवसर पर उपनल के एमडी सेवानिवृत ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा, बिग्रेडियर केजी बहल, बिग्रेडियर मुकुल भण्डारी, कैप्टन राजेश वाधवान, कैप्टन एनएन कुकरेती, कमांडर गौतम नेगी, कर्नल बीएम थापा, कर्नल एसएस थापा, कैप्टन डीपी बलूनी, कैप्टन धनीराम नैनवाल, कैप्टन केबी थापा आदि उपस्थित रहे।